*बाउंड्री के नीचे बना रखी थी पार्किंग जिस कारण घटित हुआ हादसा*
*कॉलेज संचालक बोले डीजे मिनलर्स की है दीवाल.. तो वही डीजे मिनलर्स के जीएम बोले कालेज संचालक की है दीवार, मामल उलझा*
एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कालेज संचालक की है दीवार, तो वही एसडीओपी बोले किसकी है दीवाल इसकी की जा रही जांच
*जिला ब्यूरो हृदेश कुमार*
*न्यूज़ छतरपुर* लवकुशनगर स्थित आरके कॉलेज में परीक्षा देने आए छात्रों को क्या पता था कि यह दिन उनकी जिंदगी का आखरी दिन होगा, किसी के बेटे की दर्दनाक मौत हुई तो किसी के पिता ने दम तोड़ दिया, यह ह्रदय विदारक हादसा होने के बाद जिस दीवार के नीचे दबकर छात्रों की मौत हुई उसे भी मुद्दा बना दिया, फिलहाल आर के कॉलेज संचालक की लापरवाही के चलते 2 छात्रों की दीवाल के नीचे दब कर दर्दनाक मौत हो गई, तो वही एक युवक की रास्ते में जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई, वही तीन छात्रों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, दीवार गिरने से 26 बाइके व 3 साइकिल दबकर चकनाचूर हो गई, देखते ही देखते कॉलेज में हाहाकार मच गया,
एक तरफ कॉलेज संचालकों का कहना है कि डीजी मिनलर्स के द्वारा बनाई गई दीवार गिरने से छात्रों की मौत हुई है, तो वहीं डीजे मिनलर्स के जीएम का कहना है कि जो दीवाल गिरी है यह आर के कॉलेज की है, फिलहाल यह जांच का विषय है, जहां एक तरफ एएसपी विक्रांत सिंह ने भी अपने बयान में कहा कि जिस दीवाल गिरने से छात्रों की मौत हुई है यह दीवाल आरके कॉलेज की है, तो वही रात में एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला जांच का विषय है जांच के बाद ही पता चलेगा यह दीवार किसके द्वारा बनाई गई थी
अगर यह दीवाल आरके कॉलेज संचालकों द्वारा नहीं बनवाई गई तो इस दीवाल के नीचे पार्किंग की व्यवस्था क्यों की गई, जबकि कालेज में और भी काफी बड़ा मैदान पड़ा हुआ है, अगर दीवाल के नीचे संचालक द्वारा पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाती तो यह हादसा होने से बच सकता था, कुछ छात्रों की माने तो उनका कहना है कि गिरने वाली दीवाल के नीचे काले संचालक ने पानी की भी व्यवस्था की थी जिस कारण सभी छात्र वही गाड़ी लगा कर खड़े थे और दीवार गिरने से हादसे का शिकार हो गए।
एक टिप्पणी भेजें