छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

नई दिल्ली - शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई। आमतौर पर ऐसी बैठकें बुधवार के दिन होती हैं लेकिन शनिवार को यह बैठक किस उद्देश्य से बुलाई गई, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहीं। इस बैठक में एक बड़े मुद्दे पर फैसला लिया गया।

इस कैबिनेट मीटिंग में गरीब अन्न कल्याण योजना को अगले 6 महीने तक बढ़ा दिया गया है। मोदी कैबिनेट में यह फैसला हुआ कि 30 सितंबर तक यह योजना लागू रहेगी। पहले यह योजना 31 मार्च तक खत्म हो रही थी।

बता दें कि कोरोना (Corona Virus) की वजह से लॉकडाउन लगने पर केंद्र सरकार ने इस योजना (PMGKAY) की शुरुआत की थी। इसके लिए सरकार ने 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की थी। इस अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से खाद्यान्न मिलता रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES