छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

रायपुर। पंजाब से हेरोइन लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी। इससे पहले ही पुलिस ने 3 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से कुल 22 ग्राम हेरोईन कीमती 2,50,000/-रूपये जब्त किया गया है। तीनों आरोपी है अमृतसर पंजाब के निवासी।

मिली जानकारी के अनुसार एंटी क्राईम टीम और थाना आमानाका की टीम को सूचना मिली कि टाटीबंध स्थित नया बायपास रोड नंदनवन जाने के रास्ते पास मादक पदार्थ बिक्री करने की फिराक में कुछ युवक ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तीनों की तलाशी लेने पर उनके पैंट की जेब में मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) रखा होना पाया गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल वजनी 22 ग्राम मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) कीमती करीबन 2,50,000/-रूपये जब्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

सुखदेव सिंह पिता बचन सिंह उम्र 40 साल निवासी ग्राम ढुढाला थाना कथूनांगल जिला अमृतसर पंजाब।

जसप्रीत सिंह पिता बुटा सिंह उम्र 35 वर्ष पता ग्राम तलवण्डी दसोदा सिंह थाना कथुनांगल जिला अमृतसर पंजाब।

सिमरनजीत सिंह पिता सरदार अर्जुन सिंह उम्र 34 वर्ष पता ग्राम तलवण्डी दसोदा सिहं थाना कथूनागंल जिला अमृतसर पंजाब।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES