छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कवि संपत सरल, कर्नल वी.पी.सिंह, प्रियांशु गजेन्द्र करेंगे काव्य पाठ

ऐश्वर्या पंडित के गायन के साथ आर्या नंदे, डॉ.दीपिका सरकार व अन्य प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कत्थक, ओडिसी, भरत नाट्यम नृत्य की भी होगी प्रस्तुति

नगर निगम ऑडिटोरियम में अपरान्ह 3 बजे से शुरू होंगे कार्यक्रम
-----------------------------------------------------
रायगढ़, 24 मार्च2022/ भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी का अमृत महोत्सव' का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय रायगढ़ में 25 मार्च को नगर निगम ऑडिटोरियम, पंजरी प्लांट में सांस्कृतिक कार्यक्रम व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अपरान्ह 3.30 बजे श्री उग्रसेन पटेल एवं साथी राजकीय गीत की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह अपरान्ह 3.35 बजे से श्री भोजराम पटेल-छत्तीसगढ़ी गीत, अपरान्ह 3.45 बजे से श्री दीपक आचार्य एवं साथी द्वारा छत्तीसगढ़ गायन, शाम 4.10 बजे से सुश्री तब्बू परवीन एवं साथी करेंगी सुआ नृत्य, शाम 4.25 बजे से श्री शेखर गिरि एवं सतनाम संगवारी पंथी नृत्य, शाम 4.40 बजे से श्री नवरतन सिंह बिंझवार बैंजो वादन लोक धुन, शाम 4.55 बजे से श्री दीपक दास महंत एवं उग्रसेन पटेल द्वारा तबला/हारमोनियम, शाम 5.10 बजे से एमजी कालेज खरसिया के एनसीसी कैडेट द्वारा देशभक्ति भाव-नाटिका, शाम 5.25 बजे से सौरभ श्याम संगीत सृजन केन्द्र रायगढ़ द्वारा तबला समूह वादन, शाम 5.40 बजे से डॉ.दीपिका सरकार एवं साथी द्वारा भरत नाट्यम/युगल नृत्य, शाम 5.55 बजे से कुमारी शताक्षी सोनी एवं साथी द्वारा कथक नृत्य (समूह), शाम 6.10 बजे से सुश्री श्रुति दास द्वारा ओडिसी नृत्य (एकल), शाम 6.30 बजे से सुश्री ज्योतिश्री वैष्णव द्वारा कथक नृत्य (एकल), शाम 6.45 बजे से कु.पर्ल मोटवानी द्वारा गायन, शाम 6.55 बजे से श्री प्रदीप चौबे रायपुर एवं साथी द्वारा शास्त्रीय गायन, शाम 7.30 बजे से सुश्री आर्या नंदे द्वारा ओडिसी नृत्य (एकल) एवं शाम 7.50 बजे से सुश्री ऐश्वर्या पंडित गायन की प्रस्तुति देंगी।
कार्यक्रम के दौरान रात्रि 8.30 बजे से कवियों द्वारा काव्य पाठ की प्रस्तुति होगी। जिनमें कवि श्री संपत सरल, श्री कर्नल वी.पी.सिंह, श्री प्रियांशु गजेन्द्र, श्री रामगोपाल शुक्ला, श्री अमित शुक्ला, सुश्री संगीता सरगम, श्री उपेन्द्र द्विवेदी, श्री आशीष निर्मल, श्री दिनकर पाठक, श्री भूपधर अलबेला, श्री गजराज दास महंत एवं श्री बंशीधर मिश्रा मंच पर उपस्थित रहेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES