संवाददाता नीरज चौबे
बाजना बक्सवाहा ब्लॉक 18 वर्षीय लड़की के साथ छेड़खानी बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम निमानी
में बीती रात एक छेड़खानी का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निमानी की 18 वर्षीय लड़की प्यारी बाई आदिवासी पिता मनसुख आदिवासी शाम घर पर अकेली थी तभी ग्राम के ही चतुर यादव उम्र 24 वर्ष पिता पूरन यादव घर आया एवं लड़की को जबरजस्ती घर के पीछे ले गया छेड़खानी करने लगा जब लड़की चिल्लाई तो घर के परिजन मौके पर पहुंचे तो घरवालों को देखकर चतुर यादव भाग गया परिजनों ने बाजना थाने में सूचना दी बाजना थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी के नेतृत्व के आधार पर जांच शुरू कर दी अपराधी की तलाश शुरू कर दी धारा 294 354 506, ता,,ही,,3,,,, 1धा,,,3,,,1,,,,w,,I,,,3,,,2,,,,v,,a,, हरिजन एक्ट की कार्रवाई की गई
एक टिप्पणी भेजें