*पुलिस चौकी घुवारा द्वारा 10 साल पुराने मामले में अपह्रता को किया दस्तयाब*
*पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे "मुस्कान अभियान" के अंतर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में एस0डी0ओ0पी0 महोदय बडामलहरा राजाराम साहू के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार उप थाना प्रभारी घुवारा ने अपह्रता को इंदौर से किया दस्तयाब* ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 24/04/12 को फरियादी ने थाना भगवां में आकर रिपोर्ट किया था कि उसकी नाबालिक लड़की को दयाराम साहू और रामजी खंगार बहला फुसलाकर ले गये है जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भगवां में अप0क्र0 171/12 धारा 363 366 34 ता0हि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपह्रता एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु हरसंभव प्रयास किये गये जो 10 वर्ष बाद सायवर सेल द्वारा प्राप्त मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपह्रता को दिनांक 10/03/22 को इंदौर से दस्तयाब किया गया जो अपह्रता के माननीय न्यायालय बडामलहरा में धारा 164 जा0फौ0 के कथन कराने उपरांत उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया ।
*_पुलिस टीम में सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में उपनिरी0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी घुवारा आर0 1074 अविनाश रिछारिया आर0 446 वीरेन्द्र सिंह आर0 1295 राजीव सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही_*
एक टिप्पणी भेजें