दन्तेवाड़ा, 03 फरवरी 2022। रायपुर के साइंस कालेज मैदान में आयोजित छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के पढ़ई तुंहर दुवार और शैक्षणिक गतिविधि आधारित विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उक्त विकास प्रदर्शनी में दंतेवाड़ा जिले में चल रहे ज्ञान गंगा प्रोजेक्ट एवं ई लाइब्रेरी सशक्त दंतेवाड़ा का प्रस्तुतिकरण इस योजना से लाभान्वित छात्राएं जो NIT एवं IIT जैसे प्रतियोगी परीक्षा में चयनित हुई कु. जागृति श्यामले IIT मद्रास एवं कु डॉली ध्रुव NIT नागालैंड द्वारा किया गया। विकास प्रदर्शनी में चयनित बच्चों से चर्चा के दौरान राहुल गांधी जी ने कहा कि इन दोनो योजना के दंतेवाड़ा जैसे जिले में क्रियान्वन एवं इस योजना से लाभ लेकर NIT एवं IIT जैसे संस्थानों में चयन होना बड़े ही गर्व का विषय है और राहुल जी ने योजना एवं बच्चों की तारीफ की। विकास प्रदर्शनी में जिले के कलेक्टर श्री दीपक सोनी, सीईओ जिला पंचायत श्री आकाश छिकारा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, प्रोग्रामर एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
दंतेवाड़ा जैसे जिले के बच्चों का चयन NIT, IIT में होना बढ़ें ही गर्व की बात- राहुल गांधी
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें