Vivo V23e 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। Vivo V23e 5G की लॉन्चिंग भारत में 21 फरवरी को होगी। लॉन्चिंग से ठीक पहले Vivo V23e 5G की तस्वीरें लीक हो गई हैं जिन्हें लेकर दावा किया जा रहा है कि ये फोन की वास्तविक तस्वीरें हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo V23e 5G को दो कलर वेरियंट में पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। Vivo V23e को पिछले साल नवंबर में थाईलैंड में पेश किया गया था। Vivo V23e 5G में मीडियाटेक Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ 128 जीबी की स्टोरेज है। इसके अलावा वीवो के इस फोन में 4050mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी।
Vivo V23e की स्पेसिफिकेशन
Vivo V23e में एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 12 है। फोन में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
Vivo V23e का कैमरा
वीवो के इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.79 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Vivo V23e की बैटरी
Vivo V23e में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Vivo V23e में 4050mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W तक की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Vivo के इस फोन का वजन 172 ग्राम है।विवो V23e 5G को लांच पिछले साल नवंबर में थाईलैंड में किया गया था। यह हैंडसेट सिंगल 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए THB 12,999 (लगभग 29,200 रुपये) के प्राइस टैग के साथ लाइव हुआ। भारतीय वेरिएंट की कीमत भी इसी रेंज में होने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें