छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

कोरबा। जिले में 18 वर्षीय लड़के का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। लड़का बीते बुधवार सुबह घर से क्रिकेट खेलने निकला था। इसके बाद वह वापस नहीं आया। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचे और FIR दर्ज कराई थी। जिसके बाद गुरूवार को पुलिस को उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। आशंका है कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। हालांकि आत्महत्या को लेकर कोई भी सबूत नहीं मिले है। मृतक युवक की पहचान रंकित यादव के रूप में हुई है 
जानकारी के अनुसार खरमोरा निवासी रंकित यादव चिकन दुकान में काम करता था। वह बुधवार सुबह हमेशा की तरह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए घर से निकला था। इसके बाद से घर नहीं लौटा। परिजनों को लगा कि वहीं से ही दुकान पर चला गया होगा, लेकिन जब दोपहर में खाना खाने भी नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। हालांकि शाम तक इंतजार करते रहे। इस बीच उसे कॉल भी किया, लेकिन नंबर बंद था।
दुकान के बाद लौटने का भी समय निकल गया तो परिजन उसे तलाश काफी तलाश करते रहे, लेकिन देर रात तक कुछ पता नहीं चला। इस पर सुबह मानिकपुर पुलिस चौकी गुमशुदगी दर्ज कराने गए तो वहां एक शव के मिलने की जानकारी हुई। इसके बाद परिजनों ने युवक की पहचान की। पुलिस के अनुसार युवक ने माल गाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES