छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के बाघ नदी थाना क्षेत्र के चिरचारी के पास मुंबई-हावड़ा नेशनल हाइवे में उस वक्त हडकंप मचा गया, जब दो ट्रकों के बीच जबरदस्त भिडंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते एक ट्रक में आग लग गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही है बता दें कि मुंबई-हावड़ा नेशनल हाइवे में तेज रफ़्तार दो ट्रक आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. राजस्थान पासिंग की एक ट्रक लोहा भरकर नागपुर की तरफ जा रही थी और दूसरी ट्रक मुर्गी का दाना भरकर विपरीत उसी दिशा से आ रही थी. इसी बीच लगी दोनों ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई,जिसके बाद एक ट्रक में आगलग गई. जानकारी के अनुसार ट्रक के अंदर चालक और कंडक्टर के फसे होने की खबर निकल कर सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाने का प्रयास जारी है.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES