छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

धमतरी। धमतरी पुलिस ने दो अंतराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। पुलिस ने 85 किलों 750 ग्राम गाँजा जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 17 लाख बताई जा रही है।
बता दे कि तश्करो ने नायाब तरीके से गांजा ले जा रहे थे। तस्करों ने कार की हेडलाइट और डैशबोर्ड के अंदर 17 लाख का गांजा भरकर तस्करी कर रहे थे। दरअसल 17 फरवरी को धमतरी पुलिस के द्वारा नाके और चौक चौराहों पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बोराई थाना क्षेत्र के सामने बैरियर नाका के पास दिल्ली की मारुती कार को रोका गया। कार दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनकी गतिविधि संदिग्ध लगी। दोनों ने पूछताछ में अपना नाम तहसीन त्यागी 27 वर्ष जिला मुजफ्फरनगर (छपरा) उत्तरप्रदेश और काहीद त्यागी 24 वर्ष छपरा जिला मुज्जफरनगर बताया।
पुलिस ने कार की तालाशी ली तो हेडलाइट के अंदर और डैशबोर्ड से 85 किलों 750 ग्राम गाँजा जब्त किया गया। जब्त माल की कीमत करीब 17 लाख 10 हजार और कार मोबाइल सहित संपत्ति कुल 21 लाख 21 हजार बताई जा रही है। दोनों आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES