छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
 
सूरजपुर। जिले में पत्नी से मामूली विवाद पर पति ने पत्नी की हत्या कर शव को जला दिया था। अब पुलिस ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाने का है।
बता दे कि धरमपुर निवासी आरोपी बाबूलाल का 15 फरवरी को अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जहां पत्नी सावित्री ने आरोपी पति को एक थप्पड़ मार दिया। इसी बात से नाराज होकर आरोपी ने फावड़ा से वार कर पत्नी की हत्या कर दी । वहीं रात होने के बाद आरोपी ने अपनी ही बाड़ी में पत्नी की लाश को जला दिया था।
19 फरवरी को मृतिका का बेटा घर आया तो उसने पिता से पूछा माँ कहा है। इस पर पिता ने उसकी माँ की हत्या कर लाश को जलाने की जानकारी दी। जिसके बाद बेटे ने इसकी सूचना खड़गंवा पुलिस को दिया। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया वहीं मृतका के जले हुए अवशेष को साक्ष्य के लिए जब्त आगे के कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES