छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। जिले में भीसड़ सड़क हादस हो गया। चालक डंपर लेकर  रायपुर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान एक गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हुई और सीधे रोड किनारे जाकर पलट गई। हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी के केबिन में ही फंस गया। पुलिस और लोगों की मदद से उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, डंपर चालक गाड़ी लेकर रायपुर की तरफ आ रहा था। तभी छेरीखेड़ी के पास रोड पर खड़ीं गाय को बचाने के चक्कर में डंपर अनियंत्रित हुई और रोड किनारे चले गई। हादसे के बाद आस-पास के लोग ही मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम डंपर की केबिन में फंसे ड्राइवर को लोगों की मदद से निकालने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि डंपर चालक महासमुंद से डंपर लेकर रायपुर आ रहा था। इस डंपर में रेत भरा हुआ था।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES