छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर - छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राहियों के दो अविवाहित पुत्रियों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रोत्साहित करने के लिए नवीन योजना प्रारंभ की गई है। इसके अंतर्गत पात्र हितग्राही के दो अविवाहित पुत्रियों को 20 हजार रूपए का प्रोत्साहन सहायता राशि देय होगा।

मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता योजना 

योजना के लिए योग्यता:

श्रम पदाधिकारी डी.के. राजपूत ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने हेतु पात्रता निर्धारित की गई है। जिसके अंतर्गत लड़की के पिता या माता अथवा दोनों, कम से कम एक वर्ष की अवधि से मण्डल में निर्माण श्रमिक के रूप में पंजीकृत हों। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री जिसके लिए आवेदन किया गया है। वह श्रम विभाग के अंतर्गत किसी भी मण्डल में पंजीकृत ना हो। पंजीकृत निर्माण श्रमिक की पुत्री न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण, आयु न्यूनतम 18 वर्ष पूर्ण हो तथा 18 वर्ष 06 माह से अधिक न हो तथा वह अविवाहित हो। पुत्री के नाम से जीवित बैंक खाता होना चाहिए।

आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हितग्राही कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत् हो। प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए हितग्राही के निर्माण श्रमिक होने के सत्यापन तथा आवेदक द्वारा आवेदन में दी गई जानकारी के संबंध में स्व-घोषणा पत्र अनिवार्य होगा। जिन लड़कियों के लिए हितग्राहियों को पूर्व में मण्डल अंतर्गत संचालित मिनीमाता कन्या विवाह योजना/राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह सहायता योजना अंतर्गत सहायता राशि प्राप्त हो चुकी है, वह इस योजना के लिए अपात्र होंगे। पात्र हितग्राही योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लोक सेवा केन्द्र में आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES