छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायपुर\ गौरेला पेंड्रा मरवाही। ACB/EOW की टीम ने रिश्वतखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गौरेला पेंड्रा मरवाही के यातायात प्रभारी विकास नारक और उसके साथी भरत पनीका को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसके द्वारा पेंड्रा में बसों का संचालन किया जाता है। उसकी बसों को सूबेदार द्वारा बेवजह चालान काटा जाता है। इस पर बार—बार चालान से बचाने के लिए सूबेदार ने 60 हजार रूपए की मांग की थी। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाँच कार्यवाही की और योजनाबद्ध तरीक़े से बस संचालक और सूबेदार के बीच संवाद कराया गया जिसमें 50 हज़ार रुपए में सहमति बन गई जिसके बाद रिश्वत की रक़म लेते हुए एसीबी ने सूबेदार विकास नारक और उसके सहयोगी भरत पनिका को गिरफ़्तार कर लिया।
एक टिप्पणी भेजें