मुंगेली। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडरभठा में मामूली विवाद में दिव्यांग पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पूरा मामला ग्राम पंडरभठा का है। जहां गांव में ही रहने वाले रज्जू यादव और उसकी पत्नी छुन्नी यादव दोनों मवेशियों के लिए घास लेने खेत गए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।जिसके बाद आरोपी रज्जू यादव गुस्से से आगबबूला हो गया और अपने पास रखे कुल्हाड़ी और लाठी से अपनी पत्नी छुन्नी यादव (मृतका)के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में पत्नी की मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही पुलिस को वारदात की सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हुई। जहां घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
एक टिप्पणी भेजें