छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी 

राजनांदगांवशिकायत के आधार पर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक लड़की की शादी परिजनों ने कही और तय कर दी थी. जो प्रेमी को नागवार गुजरी. जैसे ही प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बताया कि उसकी शादी तय हो गई है और वे अब उससे बात नहीं करेगी. किसी तरह प्रेमी ने लड़की के मंगेतर से उसका नंबर लिया और कुछ अश्लील वीडियो उसे भेज दिए. मंगेतर ने वीडियो (Video) देखकर लड़की से बातचीत की और फिर ये बात उसके परिजनों तक पहुंची. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मनीष जनबंधु (23) निवासी डोंगरगांव थाना चिल्हाटी को गिरफ्तार कर लिया. ये पूरी कार्रवाई राजनांदगांव एसपी संतोष सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े और उनकी पूरी टीम द्वारा की गई.

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES