इंटरटेनमेंट टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती के होंठों का द कपिल शर्मा शो में मजाक बनते हुए तो आपने देखा ही होगा. आलम ये है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स भी सुमोना के लिप्स का मजाक बनाने से पूछे नहीं हटते. हालिया वाकया ही देख लीजिए. जहां सुमोना की बचपन की फोटो पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे. सुमोना ने इंस्टा पर अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें वे काफी क्यूट नजर आईं. फैंस ने जहां सुमोना की इन अनदेखी तस्वीरों को एडोरेबल बताया, वहीं हेटर्स एक्ट्रेस के लुक्स पर निशाना साधने से नहीं चूके.
पहली तस्वीर में सुमोना ट्रैडिशनल ग्रीन और रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक बैग कैरी किया है. उनके हेयर्स शॉर्ट हैं. दूसरी फोटो में सुमोना ने टाइक्वांडो ड्रेस पहनी है. इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा- Me- from the Archives ! एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए किसी ने बेबी गर्ल लिखा तो किसी ने कुंगफु पांडा. फैंस ने हार्ट इमोजी बनाकर तस्वीरों पर रिएक्ट किया है. अब बात करें हेटर्स की, उन्होंने सुमोना के बचपन की तस्वीरें देखने के बाद उनके लिप्स के साइज पर कमेंट किया है. एक शख्स लिखता है- बचपन से ही होंठ इतने बड़े हैं. दूसरे ने लिखा- होंठ इसमें भी बड़े हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कब हुआ लंबे होंठों वाली.
सुमोना के लिप्स को कई बड़ा कह रहा तो कोई लंबा. हेटर्स के कमेंट्स ऑफेंसिव भी लगते हैं. जिस तरह से वे एक्ट्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं ये सुमोना के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. वे कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. खैर यूजर्स चाहे कुछ भी कहते रहें, सुमोना को उनकी बातों के कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. सुमोना हमेशा की तरह बिंदास रहकर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं. सुमोना का यही फीयरलेस अंदाज उनके फैंस को पसंद आता है. सुमोना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो द कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा हैं. कभी कपिल की पत्नी तो कभी कपिल की प्रेमिका के रोल में सुमोना को फैंस ने पसंद ही किया है. सुमोना और कपिल की खट्टी मीठी तकरार शो का मेजर हाईलाइट रहती हैं.
पहली तस्वीर में सुमोना ट्रैडिशनल ग्रीन और रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक बैग कैरी किया है. उनके हेयर्स शॉर्ट हैं. दूसरी फोटो में सुमोना ने टाइक्वांडो ड्रेस पहनी है. इन प्यारी तस्वीरों को शेयर करते हुए सुमोना ने लिखा- Me- from the Archives ! एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए किसी ने बेबी गर्ल लिखा तो किसी ने कुंगफु पांडा. फैंस ने हार्ट इमोजी बनाकर तस्वीरों पर रिएक्ट किया है. अब बात करें हेटर्स की, उन्होंने सुमोना के बचपन की तस्वीरें देखने के बाद उनके लिप्स के साइज पर कमेंट किया है. एक शख्स लिखता है- बचपन से ही होंठ इतने बड़े हैं. दूसरे ने लिखा- होंठ इसमें भी बड़े हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कब हुआ लंबे होंठों वाली.
सुमोना के लिप्स को कई बड़ा कह रहा तो कोई लंबा. हेटर्स के कमेंट्स ऑफेंसिव भी लगते हैं. जिस तरह से वे एक्ट्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं ये सुमोना के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है. वे कमेंट बॉक्स में एक्ट्रेस का पूरा सपोर्ट कर रहे हैं. खैर यूजर्स चाहे कुछ भी कहते रहें, सुमोना को उनकी बातों के कोई भी फर्क नहीं पड़ता है. सुमोना हमेशा की तरह बिंदास रहकर ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब देती हैं. सुमोना का यही फीयरलेस अंदाज उनके फैंस को पसंद आता है. सुमोना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो द कपिल शर्मा शो का अहम हिस्सा हैं. कभी कपिल की पत्नी तो कभी कपिल की प्रेमिका के रोल में सुमोना को फैंस ने पसंद ही किया है. सुमोना और कपिल की खट्टी मीठी तकरार शो का मेजर हाईलाइट रहती हैं.
एक टिप्पणी भेजें