छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायपुर। रायपुर सराफा एसोसिएशन के द्वारा लगातार गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की जा रही थी जो अब जाकर साकार हुई हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश बाद सराफा बाजार दिन और रात में गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल, थाना प्रभारी गौतम गावड़े, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने खुद इसका मुआयना किया। इस दौरान रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू उपस्थित थे।
उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी, सह सचिव अनिल कुचेरिया ने बताया कि आए दिन सराफा बाजार में चोरी और लूटपाट की घटनाएं घटित हो रही थी और इसे रोकने के लिए रायपुर सराफा एसोसिएशन के द्वारा लगातार दिन और रात में गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसके लिए एसोसिएशन ने अध्यक्ष हरख मालू के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से भेंट कर गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंप चुके थे। बार-बार गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग किए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसे अपने संज्ञान में लिया गश्त व पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल, थाना प्रभारी गौतम गावड़े व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की टीम सराफा बाजार पहुंची और गश्त और पेट्रोलिंग बढ़ाने हुए खुद इस जायजा लिया और टीम के सदस्यों को चौबिसों घंटे निगरानी करने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें