छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बिलासपुर। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर ठेका कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को सफाई कर्मचारी नेहरू चौक की में धर्म प्रदर्शन करने जा रहे थे। इसी दौरान ठेका कंपनी के मैनेजर ने महिला सफाई कर्मियों से गाली गलौज करते हुए नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। हेमू नगर में रहने वाली हेमा तिरुमले ने बताया कि शुक्रवार की सुबह वे अपने वेतन व अन्य मांगों को लेकर नेहरू चौक के पास आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ नंदा खुरसैल, अंजु डकहा, सारिका, रिना चिन्ना व अन्य कर्मचारी भी थे। अग्रसेन चौक से बिग बजार के बीच ठेका कम्पनी का प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेंद्र सिंह अपनी कार मे आया। कार खड़ी कर पूछताछ की। महिलाओं ने बताया कि वे राजीव गांधी चौक में काम करते हैं। इस पर मैनेजर नहीं उन्हें गाली गलौज करते हुए नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। महिलाओं ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मालूम हो कि इससे पहले भी ठेका कंपनी और महिलाओं के बीच मैनेजर द्वारा दुव्र्यवहार को लेकर विवाद होता रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES