// बुंदेली दर्शन न्यूज़ से तहसील ब्यूरो मनीष लोधी मडदेवरा//
मढ़देवरा में बागेश्वर धाम धीरेन्द दास महाराज के दर्शनों को उमड़ी भीड़
छतरपुर से सागर जा रहे बागेश्वर धाम धीरेंद्र दास महाराज का मढ़देवरा नगर के बस स्टैंड पर लोंगो ने स्वागत कर की चरण वंदना
महाराज के स्वागत की तैयारियां कर सुबह से बैठे लोंगो को नगर प्रवेश की जानकारी लगते ही स्वागत की तैयारीयों में जुटे लोंगो की भीड़ ने गाड़ी में ब्रजमान महराज का बागेश्वर धाम के जयकारों के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया है स्वागतबेला में उपस्थित लोंगो को शुभाशीष देते हुए बागेश्वर धाम आने का न्योता दिया साथ ही ईश्वर, माता पिता, गुरु ,गाय की पूजा व रक्षा का संदेश देते हुए सागर रवाना हो गए, उक्त कार्यक्रम में भारी संख्या में नगर के श्रद्धालुओं में महिलाएं पुरुष सहित बच्चे उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें