अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के पहल पर कलेक्टोरेट परिसर अम्बिकापुर में जल्द एसबीआई का एटीएम शुरू होगा। यहां एटीएम खुलने से परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों सहित गांव से आने वाले लोगों के लिए भी सुविधा होगी।
कलेक्टर श्री झा के निर्देश पर अपर कलेक्टर द्वारा कलेटोरेट सभाकक्ष के बगल में स्थित भवन का चिन्हांकन किया गया है। भवन में जरूरी मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। भवन का कार्य पूरा होते ही अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा एसबीआई का एटीएम मशीन स्थापित करने की कार्यवाही की जाएगी।
ज्ञातव्य है कि वर्तमान में कलेक्टोरेट परिसर में एटीएम मशीन नही होने के कारण एटीएम संबंधी कार्य के लिए परिसर से दूर जाना पड़ता है। इस परेशनी को देखते हुए कलेक्टर ने अग्रणी बैंक प्रबन्धक को कलेक्टोरेट परिसर में एसबीआई का एक एटीएम मशीन शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
एक टिप्पणी भेजें