सेन धनीराम मडिया मडिया लोक कल्याण समिति ( समाजसेवी संस्था) के माध्यम से संस्था की अध्यक्ष श्रीमती कमलरानी सेन ने बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा सामग्री जैसे पेन, पेंसिल आदि वितरित की । साथ ही शिक्षक श्री राजेश कुमार सेन ने संस्था के माध्यम से विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने, परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने के तरीके बताएं। उन्होंने परीक्षा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने के लिए गुरु मंत्र भी दिए। जैसे परीक्षा के समय घबराए न, सकारात्मक सोच रखें, दिमाग शांत रखें, प्रश्न पत्र शालीनता से करें, पर्याप्त नींद लें, समय पर पौष्टिक आहार लें एवं समय प्रबंधन कर विशेष योजना से पढ़ाई करें। बही संस्था के संयोजक ब्रजेश सेन ने कहा की ये आप का अमूल्य समय है इसको सही तरह से केन्द्रित करे और अपनी पडाई पर ध्यान दे
एक टिप्पणी भेजें