छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

-----------------------------------------------------
रायगढ़, 22 फरवरी 2022/ राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए आज रायगढ़ विकासखंड के ग्राम महापाल्ली में एक दिवसीय सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गयी है। सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, जल जीवन मिशन, सुराजी गांव, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना, वनोपज संग्रहण, जलजीवन, छत्तीसगढ़ मॉडल, रोका छेका, धन्वंतरी, बिजली बिल हॉफ, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार, गोधन न्याय योजना आदि की जानकारी दी गई।
 प्रदर्शनी में जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पम्पलेट, ब्रोशर एवं जन-मन पुस्तिका का भी नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। महापल्ली में लगायी प्रदर्शनी सभी वर्गाे के लिए आर्कषण का केन्द्र बना रहा। जहां लोग बड़ी संख्या में पहुचकर शासन की योजनाओं का उत्साहपूर्वक जानकारी प्राप्त किए। प्रदर्शनी में पहुचे महापल्ली के श्री जीवंत उराव ने बताया कि वर्ष खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में उन्होंने 1 लाख 50 हजार का धान का विक्रय किया है। उन्हें धान उपार्जन केन्द्र में किसी प्रकार की कोई समस्या नही हुई। इसी तरह किशोर साहू, अशोक गुप्ता नेहरूराम चौहान, जीवराज पटेल तथा श्रवण आदि ने जनसंपर्क विभाग की सूचना शिविर सह छायाचित्र  प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा की प्रदर्शनी के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी मिल रही है। आगामी दिनों में उपयुक्त योजनाओं का लाभ लेगे एवं अन्य लोगो को भी योजनाओ के लाभ के लिए प्रेरित करेगे।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES