जिला ब्यूरो हृदेश कुमार

विधायक ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग उठाई--
मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा कर्मचारी हितों पर ध्यान दें



न्यूज़ छतरपुर
छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र लिखकर प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों के हित में आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनवरी 2005 के पश्चात नियुक्त लाखों चतुर्थ श्रेणी एवं उसके ऊपर के सभी कर्मचारियों को नई पेंशन योजना के कारण सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविष्य के लिए चिंतित रहना पड़ता है। कई कर्मचारी संगठन इन चिंताओं को सरकार के सामने रख चुके हैं। 
प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना चाहिए जिससे रिटायरमेंट के बाद भी कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर सुरक्षित अनुभव करें। उन्होंने कहा कि सरकार और सरकारी कर्मचारियों के बीच एक दायित्व का रिश्ता होता है। जीवन भर कर्मचारियों से काम लेने के बाद बुढ़ापे में उन्हें मुश्किल हालातों में नहीं छोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नवीन पेंशन योजना में सरकार और कर्मचारी का निश्चित मासिक अंशदान निजी सेवा प्रदाताओं के पास चला जाता है जिससे भविष्य में निजी सेवा प्रदाताओं के व्यापार में व्यवधान आने पर इसका दुष्परिणाम कर्मचारी को भी भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने मांग की है कि बजट 2022-23 में मप्र में नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का ऐलान करें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES