छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बलरामपुर :  छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित योजनाओं से लाभ उठाकर मछली पालन करने वाले किसान आर्थिक रूप से संपन्नता की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिससे उनके जीवन स्तर में भी अभूतपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहा है वहीं शासन की योजनाएं भी धरातल पर फलीभूत हो रही है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम सुभाषनगर की श्रीमती पंकज गोलदार मछली पालन व्यवसाय को अपनाकर अब आत्मनिर्भर बन चुकी हैं।
विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के ग्राम सुभाषनगर निवासी श्रीमती पंकज गोलदार को पहले से ही मछली पालन में लगाव है। वह स्वयं की जमीन में सरकुलर पौण्ड से वर्ष 2021-22 में उन्होंने लगभग 35 लाख मिश्रित प्रजाति का स्पॉन उत्पादन किया था। उक्त 35 लाख स्पॉन में से 25 लाख स्पॉन स्थानीय मत्स्य पालकों को विक्रय किया जिससे उसे 12 हजार 500 रूपये की आय प्राप्त हुई। शेष लगभग 10 लाख स्पॉन का संवर्धन कर स्वयं के तालाब में मत्स्य पालन का काम कर रही है। श्रीमती पंजक गोलदार ने माह 2022 तक लगभग 2 क्विंटल मछली बेंचकर 20 हजार रूपये का शुद्ध आय प्राप्त की है। श्रीमती पंकज गोलदार को मछली पालन इकाई संचालन में रूचि होने के कारण उन्होंने मत्स्य अधिकारी से संपर्क कर मछली पालन हेतु अतिरिक्त तालाब निर्माण के लिए आवेदन किया है। श्रीमती पंकज गोलदार ने बताती हैं कि तालाब निर्माण की स्वीकृति मिलने पर वह एक अतिरिक्त तालाब निर्माण कर अपने व्यवसाय को बढ़ाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES