रायगढ़ - श्रम विभाग रायगढ़ में निर्माणी श्रमिकों का छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल एवं असंगठित श्रमिकों का असंगठित सामाजिक सुरक्षा मंडल के तहत पंजीयन किया जाता है। छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत 88 हजार 312 श्रमिकों का एवं असंगठित सामाजिक सुरक्षा मण्डल के तहत 81 हजार 842 कुल 01 लाख 70 हजार 154 श्रमिकों का पंजीयन किया गया है। पंजीकृत श्रमिकों को सामान्य मृत्यु/दुर्घटना में मृत्यु होने पर राशि 01 लाख अनुग्रह सहायता राशि दिये जाने का प्रावधान है।
छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अन्तर्गत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना 9 जून 2020 से संचालित है एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के अन्तर्गत असंगठित कर्मकार मृत्यु/दिव्यांग सहायता योजना 9 दिसम्बर 2019 से संचालित है। योजना प्रारंभ होने से आज दिनांक तक छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के तहत मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना में 219 श्रमिकों को 2 करोड़ 19 लाख रुपये से लाभान्वित किया गया है एवं असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल के तहत असंगठित कर्मकार मृत्यु/दिव्यांग सहायता योजना में 133 श्रमिकों को राशि 01 करोड़ 33 लाख रूपये से लाभान्वित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें