छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

जांजगीर चांपा,25 फरवरी/2022 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने जिले के सरपंचों से कहा है कि वे आने वाले ग्रीष्म ऋतु के लिए  पंचायत क्षेत्र के तालाबों को नहर के पानी से जलभराव सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों को ग्रीष्म में निस्तार के लिए पानी उपलब्ध हो सके।
जलसंसाधन विभाग द्वारा हसदेव बराज के दायी और बारी दोनों तट के नहरों से रबी फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है। कलेक्टर ने कहा है कि नहरों में जल प्रवाह का सभी सरपंच लाभ उठाएं और पंचायत के सभी तालाबों में पानी का पर्याप्त संचयन करें।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES