मालथौन

रिपोर्टर नीलेश पटास्कर

मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फायनल मुकाबले में गोल्डन क्रिकेट क्लब बरोदिया कलां ने धमाकेदार जीत हासिल कर ली।
मालथौन के एमसीसी मैदान में आयोजित मंत्री ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के आठवें संस्करण में फायनल मुकाबला बरोदिया कलां की गोल्डन क्रिकेट क्लब एवं बांदरी की यंग स्टार क्रिकेट क्लब में भिड़ंत हुई जिसमें बरोदिया कलां गोल्डन क्रिकेट क्लब ने यह रोमांचक मुकाबला तैतीस रनों से जीत लिया।
यहां बताते चले कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट करीब एक माह पूर्व शुरू हुआ जिसमें विधानसभा क्षेत्र की करीब चार सौ पचास टीमों ने भाग लिया था।सेमीफाइनल मुकाबले में पहले ही बांदरी की यंगस्टार ने खुरई की टीम को हराकर फायनल में जगह बना ली थी वहीं बरोदिया कलां की गोल्डन क्रिकेट क्लब ने खुरई के महूनाजाट की टीम को हराकर फायनल तक पहुँची थी।आज फायनल महा मुकाबले में प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के साथ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी नमन ओझा, मोहित शर्मा ,सागर सांसद राजबहादुर सिंह,एवं बीना विधायक महेश राय मालथौन के एमसीसी मैदान में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने पहुँचे थे।
हजारों की संख्या में भारत के स्टार बल्लेबाजों को देखने जनता पहुँची और रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठाया।
बरोदिया कलां की गोल्डन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सौ बारह रनों का लक्ष्य बांदरी की टीम को दिया लेकिन बांदरी टीम चौदह ओव्हर में मात्र 78 रनों पर ही सिमट गई और बरोदिया कलां की गोल्डन क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 33 रनों से जीत लिया।
उत्साह से लबरेज गोल्डन क्लब के शानदार बल्लेबाज रवि माही मैन ऑफ द मैच रहे वहीं गोल्डन क्रिकेट क्लब के  धमाकेदार गेंदबाज और ऑलराउंडर खिलाड़ी गजेन्द्र सिंह को मैन ऑफ द सीरीज के पुरुष्कार से नवाजा गया।गोल्डन क्रिकेट क्लब के धमाकेदार गेंदबाज दीपक तिवारी को बेस्ट बॉलर एवं बांदरी यंगस्टार के बल्लेबाज नितिन ठाकुर बेस्ट बल्लेबाज के पुरुष्कार से नवाजे गए।
पुरुस्कार वितरण के अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह,मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ,भारतीय टीम के खिलाड़ी नमन ओझा और मोहित शर्मा ने विजयी टीम को बधाई दी वहीं उपविजेता टीम बांदरी को शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि....

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES