सतीश कुमार रजक
बकस्वाहा में हुआ सातवें मासिक निः शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
बकस्वाहा के बुधवारा बाजार स्थित संस्कार कम्प्यूटर एंड कोचिंग सेंटर पर हर माह की 10 तारीख को निः शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन उत्थान सेवा संस्थान द्वारा सदगुरु सेवा चिकित्सालय चित्रकूट के संयोजन में किया जाता है। इसी क्रम में 10 फरवरी को निः शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसका सुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया जिसमे अतिथि के रूप में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अरविंद तिवारी, डॉ. जीवन जैन, व्रजगोपाल सोनी, सुरेश सोनी, शिक्षक गनेश प्रजापति, समाजशेव महेंद्र जैन साथी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले इस नेत्र शिविर में 125 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया जिनमे से 30 लोगों को मोतिया बंद के ऑपरेशन के लिए चित्रकूट निजी एंबुलेंस के द्वारा भेजा गया। साथ ही पूर्व शिविर के माध्यम से ऑपरेशन करा चुके 38 लोगों को निः शुल्क चस्मे का भी वितरण किया गया। आयोजक संस्था 'उत्थान सेवा संस्थान' के अध्यक्ष इंजी.देवकी नंदन गंधर्व ने बताया कि अब तक 500 से अधिक लोगों के ऑपरेशन इन कैंपों के माध्यम से संस्था करा चुकी हैं। कार्यक्रम के प्रभारी कपिल देव तिवारी ने बताया की हर बार की तरह इस बार भी संस्था की तरफ से मरीजों की देख भाल के लिए राजेंद्र सिंह राजपूत सहित 2 वोलेंटियर मरीजों के साथ भेजे गए हैं। कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में सुरेंद्र सिंह लोधी, हनुमत लोधी, शिवांश खरे, पंकज दुबे, मोहित पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें