ब्यूरो रिपोर्ट ब्रजेश सेन
दिनांक- 23.02.22 को दौरान भ्रमण चौकी पुलिस घुवारा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि किला मुहल्ला में एक व्याक्ति तलवार लेकर लोगों को डराता धमकाता घूम रहा है जो मुखविर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दविश दी तो एक व्यक्ति हाथ में तलवार लिये लोगो को डराता धमकाता घूम रहा था जो पुलिस देखकर भागने लगा।जिसे पुलिस द्वारा घेराबन्दी कर पकड़ा। उस व्यक्ति से तलवार के संबंध में पूंछतांछ की जो कोई स्पष्ट उत्तम नहीं दे पाया नाम पता पूंछने पर अपना नाम जानी पिता पलू रैकवार नि0 घुवारा वताया पुलिस ने उक्तन के कब्जे से एक लोहे की तलवार जप्तकर थाना भगवां में अप0क्र0- 32/22 धारा 25वी आर्म्सं एक्ट कायम किया गया एवं आरोपी को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
टीम में सराहनीय भूमिका
उपनिरी0 धर्मेन्द्र कुमार (चौकी प्रभारी घुवारा),
सउनि0 धनीराम तिवारी,
प्र0आर0- गोपाल सिंह, प्र0आर0- रामप्रकाश,
आरक्षक- अविनाश, राजेश, देव कुमार, राजीव, राजकुमार की आहम भूमिका रही
एक टिप्पणी भेजें