सुरखी विधानसभा के जैसीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत सरखड़ी के ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह ने ग्राम प्रधान पद से इस्तीफा जैसीनगर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र खरे को सौंप दिया है,
वही जितेंद्र सिंह ने जैसीनगर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र खरे पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने बताया कि वह जैसीनगर भाजपा मंडल के अध्यक्ष हैं इसके बावजूद भी वह प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार हुए हैं उन्होंने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत सरखड़ी में विगत 2 साल से रोजगार सहायक नहीं है 9 माह से सचिव नहीं है जिससे पंचायत मे कार्य प्रभावित हुए हैं व जिला पंचायत द्वारा ग्राम सरखड़ी में 3 स्टाफ डेम और 2 बाउंड्रीबॉल स्वीकृत होने के बावजूद भी जनपद पंचायत द्वारा स्वीकृत नही किये जा रहे हैं और नवीन कार्य भी स्वीकृत नहीं किए जा रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्य की एवज में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पैसे मांगने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं,जिस वजह से उन्होंने पद से इस्तीफा सौंपा है, उन्होंने कहा कि अगर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र खरे को नहीं हटाया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कई ग्राम प्रधान के भी उनके पास फोन आए हैं कि जनपद कार्यपालन अधिकारी द्वारा विभिन्न कार्यों को लेकर पैसे की मांग की जाती है,
वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र खरे का कहना है कि ग्राम सरखड़ी के ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह द्वारा अपना इस्तीफा दिया गया है, जिसे जिला पंचायत कार्यालय प्रेषित किया जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे अभी जैसीनगर आये 2 महीने हुए हैं, ग्राम पंचायत सरख़डी में सचिव ना होने की जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा नहीं दी, उन्होंने बताया कि जैसीनगर जनपद पंचायत में ग्राम रोजगार सहायकों की काफी कमी है,और उन्होंने उनके ऊपर लगाए सभी आरोपो को असत्य व निराधार बताया है।,
आपको बता दें कि सुरखी विधानसभा राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का ग्रह विधानसभा है और जितेंद्र सिंह जैसीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष भी है, सत्ता पक्ष में होने के बावजूद भी प्रशासनिक उपेक्षा की शिकार होने पर राजनीति गरमा गई है।
वही जैसीनगर जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम पंचायतों में साइकिल कचरा गाड़ी खरीदी में भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं एक साइकिल कचरा गाड़ी के ₹28500 कीमत के बिल पास हुए हैं,जबकि इस सायकिल कचरा गाड़ी की कीमत 8-12 हजार के बीच बताई जा रही है
वही मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र खरे जब बंडा मुख्य कार्यपालन अधिकारी थे उस समय भी इन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे,और एक बार फिर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र खरे विवादों में है, इसके साथ ही जितेंद्र सिंह के समर्थन में जैसीनगर जनपद पंचायत अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान भी बुधवार को अपने इस्तीफा देंगे
एक टिप्पणी भेजें