छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कोरबा:- बीते दिन कथित आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर पर ट्रांसपोर्टर व कोयला व्यापारी अंशु पलेरिया ने ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया था अंशु पलेरिया ने बताया कि किस तरह मनीष राठौर ने दबाव बनाकर विभिन्न किस्तों में डेढ़ साल के भीतर 28 लाख रुपए कोयला व्यापारी से वसूल लिया अंशु पलेरिया के मुताबिक मनीष राठौर की दाल रोटी इन्हीं सब को कुकृत्य से चलती है उसका प्रमुख व्यवसाय ब्लैक मेलिंग ही है अब बात करें आज ही की तो महाराणा प्रताप नगर के  पार्षद पति ने लिखित आवेदन दिया है कि मनीष राठौर के द्वारा किस तरह जालसाजी कर पार्षद पति के नाम पर वाहन का क्रय किया गया और आर्थिक व मानसिक रूप से  पार्षद पति को नुकसान पहुंचाया गया जालसाजी करते  पार्षद पति को लाखों का चूना लगाया मनीष ने, हालांकि आवेदन देने के बाद पुलिस विभाग तत्काल हरकत में आई और मनीष राठौर के पास रखी  पार्षद पति की जीप थाने लेकर पहुंच गई इस मामले को लेकर कोरबा जिले में एक नई फिजा बन गई है कि जो भी मनीष राठौर के ब्लैक मेलिंग का शिकार है या पूर्व में हुए थे वह खुलकर सामने आ रहे हैं आगामी समय में और भी लोग मनीष राठौर से जो पीड़ित हैं वह सामने आ सकते हैं काफी दिनों से पुलिस को मनीष राठौर के खिलाफ ब्लैक मेलिंग की मुंहजबानी शिकायत मिल रही थी किंतु पाप का घड़ा भरा और अंशु पलेरिया  से हुई शुरुआत ना जाने कहां खत्म होगी अंदेशा लगाया जा रहा है कि आगामी समय में एक लंबी सूची तैयार होगी जिसके तहत मनीष ने ब्लैक मेलिंग का अपने आप में एक इतिहास एक अध्याय लिखा है

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES