जिला अध्यक्ष निकेश गुप्ता ने बताया कि वैश्य महासम्मेलन जिला संरक्षक व भाजपा नेता मिश्री चंद गुप्ता छोटे भाई की पत्नी
श्रीमती शकुंतला गुप्ता का इलाज इंदौर में डिलीवरी होने के उपरांत दूसरे दिन घर आने पर अचानक रक्तचाप होने लगी राय हॉस्पिटल मरीज की परिवार वाले भी उपस्थित थे संतोष राय हॉस्पिटल के संचालक हैं उनके द्वारा बताया गया ब्लड की व्यवस्था कर दें तब हम लोगों ने 3 यूनिट ब्लड व्यवस्था कर दी उसके बाद हालत में सुधार हो गई हालत में सुधार होने के बावजूद भी डॉक्टर संतोष राय उनकी टीम ने बिना परिवार को बताएं बच्चेदानी निकाल दी IMA सागर के महत्वपूर्ण पदों में कुछ ऐसे कमीशनखोर डॉक्टर शामिल है , जो सरकारी अस्पतालों जैसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज , ज़िला अस्पताल में बैठे हुए , जो शासन द्वारा समस्त सुविधाएँ होने के पर भी सरकारी अस्पतालों की कमी गिना कर मरीज़ों को राय हॉस्पिटल प्राइवट अस्पतालों में रेफ़र करके मरीज़ों का लाखों का बिल बनवाते है और मोटा कमीशन लेते है और जब कोई मरीज़ के इलाज में लापरवाही हो जाए मरीज़ के परिजन विरोध करे तो ऐसे ही धरने दे कर
प्रशासन पे दबाव बना कर मरीज़ों के परिजन गिरफ़्तार करने का दवाब बनाते है राय हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड धारकों पहले पैसे जमा कराते हैं फिर उनका कार्ड जमा कर लेते हैं शासन की राशि अधिक से अधिक निकाल लेते हैं पर हम वैश्य समाज के लोग पीछे हटने वाले नहीं है 15 दिन मैं डॉ संतोष राय पर नहीं होती है तू तो हम लोग आगे आंदोलन करेंगे जांच कर इनका लायेसेंसे निरस्त कर डॉ संतोष राय पर अपराधिक प्रकरण कानूनी कार्रवाई की जाए ज्ञापन देने वालों में घासीराम साहू राकेश गर्ग कमल राठौर बद्री विशाल साहू सुधीर गुप्ता धीरज चौरसिया आशीष केसरवानी सुशील अग्रवाल सतीश जैन भारी संख्या में वैश्य समाज के बंधुवर उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें