// जिला ब्यूरो हृदेश कुमार//
गौरिहार थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाही
2 साल से फरार इनामी आरोपी को बांदा उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/ डीआईजी विवेक राज सिंह एसपी सचिन शर्मा के निर्देशन में गौरिहार थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी की कार्यवाही, 02 साल से फरारी काट रहे 3000 रुपए के इनामी रवि उर्फ रविन्द्र अहिरवार निवासी गौरिहार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । आरोपी जान से मारने का प्रयास , अवैध वसूली , अवैध शराब तस्करी एवम् मारपीट के मामलो में विगत 02 वर्षों से फरार चल रहा था जिसे थाना प्रभारी गौरिहार अरविंद सिंह दांगी एव थाना गौरिहार टीम के द्वारा बांदा से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी , स.उ. नि.प्रदीप सिंह ,प्र.आर. हरिशरण यादव, आर. निकेश, आर. दृगपाल , आर. जयराम ,आर.अखिलेश की रही अहम भूमिका..
एक टिप्पणी भेजें