छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायपुर। बीते दिनों किराएदार के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोर कोई और नहीं बल्कि मकान मालिक का बेटा ही निकला। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 20 फरवरी को प्रार्थी लोकेश सोनकर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा दिन में उसके सुने घर में कमरे का ताला तोड़कर अलमारी के अंदर रखें सोने चांदी के जेवरात एवं लैपटॉप नगदी रकम चोरी की गई।
इस पर तत्काल थाने चोरी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना पुरानी बस्ती और साइबर टीम के द्वारा 24 घंटे के अंदर ही आरोपी मकान मालिक के लड़के पुरषोत्तम उर्फ गोविंदा सोनकर से चोरी किए गए माल मशरूका को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
एक टिप्पणी भेजें