छत्तीसगढ़ से ब्यूरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी
रायगढ़। रायगढ़ जनपद पंचायत के सबसे बड़े ग्राम पंचायत महापल्ली के सरपंच के करतूतों की काला चिट्ठा लेकर पंचो ने मोर्चा खोल दिया है। अनुविभागीय अधिकारी रायगढ़ को दिए अपने ज्ञापन में पंचो ने सरपंच अनंत राम चौहान के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाते हुए पद से पृथक करने की मांग की है। पंचो का कहना है कि सरपंच जिंदल प्लांट का वर्कर है, वह जिंदल ड्यूटी जाता है। ग्रामीणों को जब सरपंच से आय जाती निवास व अन्य कार्यों के लिए उसके घर जाते हैं तो वह घर पर नहीं मिलता वह जिंदल में ड्यटी में रहता है। गांव में जब किसी तरह की अव्यवस्था व शांति, न्याय के लिये जाते हैं तो वह नदारद रहता है। पंचो ने आगे ज्ञापन में लिखा है कि 14 वे वित्त की राशि में भारी हेराफेरी की गई है, इस राशि से किसी तरह की निर्माण कार्य संपादित नहीं किये गए हैं। जिसका भौतिक सत्यापन किया जाना आवश्यक है। बाजार में कर वसूली वह स्वयं करता है जबकि ग्राम पंचायत से कर वसूली के लिये कोई प्रस्ताव पास नही है और न ही इस कर वसूली का रिकॉर्ड संधारण किया जा रहा है। रोजगार गारंटी के तहत केनाल मरम्मत कार्य में मजदूरों को भुगतान पिछले 2 वर्षों से नहीं किया गया है। इस राशि का भी भौतिक सत्यापन की जावे। वर्तमान में चल रहे रोजगार गारंटी के तहत विभिन्न निर्माण कार्य मे सरपंच द्वारा हस्तक्षेप कर रोजगार सहायक पर अपने परिजनों के नाम हाजिरी चढ़ाने व पैसा आहरण करने का दबाव भी डाली जा रही है जिसकी शिकायत रोजगार सहायक ने उच्चाधिकारियों को किया है।
एक टिप्पणी भेजें