छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

कलेक्टर रितुराज रघुवंशी पहुंचे नवसर्वेसित गांव हितुलनाड़, कातुलबेड़ा एवं कुमगांव

नारायणपुर, 10 फरवरी 2022-कलेक्टर श्री रितुराज रघुवंशी ने आज अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत् नारायणपुर जिले के नवसर्वेक्षित गांव हीतुलनाड़, कातुलबेड़ा एवं कुमगाँव पहुचे। कलेक्टर श्री रघुवंशी को देख नवसर्वेक्षित गाँव के ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए। यह उनके लिए पहला मौका था, जब उन्होंने कलेक्टर को पहली बार अपने गांव में देखा। ग्रामीणों ने कलेक्टर का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। कलेक्टर रघवंशी ने नव सर्वेक्षित गांव के घरों में जा-जा कर राजस्व सर्वे और ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं को जमीनी स्तर पर जांचा और परखा। उन्होंने हितुलनाड़ के ग्रामीण राजमन मंडावी के घर जाकर उसे सर्वेक्षण उपरांत शासन की विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में पूछा। राजमन मंडावी ने बताया कि उसे सर्वेक्षण उपरांत उसके खेत में भूमि समतलीकरण, किसान क्रेडिट कार्ड, सोलर ड्यूल पंप और बकरा, आय व जाति प्रमाण पत्र मिला है, जिससे अब वह बहुत खुश है। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर नव सर्वेक्षित गांवों के ग्रामीणों को शासन की योजनाओं से जोड़े तथा स्वीकृत किये गये कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES