संवाददाता नीरज चौबे बाजना
बाजना में एक व्यक्ति की  एक पेड़ के पास मृत अवस्था में मिली लाश 

बक्सवाहा ब्लॉक थाना बाजना अंतर्गत ग्राम शोभा मैं राहुल यादव पिता भगत राम यादव उम्र 24 वर्ष कल दिनांक 3 दो 2022 को सुबह लगभग 10:00 बजे अपनी बकरियों के लिए पत्ता काटने जंगल गया था घर पर कह कर गया था की मैं भरका हार तरफ पत्ता काटने जाऊंगा जब शाम 4:00 बजे तक नहीं लौटा तो घर वालों को चिंता हुई और घरवाले एवं कुछ गांव के लोग उसकी तलाश में गए तलाश करते करते भरका हार पहुंचे तो देखा कि पेड़ के नीचे राहुल यादव मृत अवस्था में पड़ा है 
और चारों तरफ खून है वह लोग समझ गए कि पेड़ से गिरकर सिर फटने के कारण मृत्यु हो गई है तत्काल बाजना पुलिस को सूचित किया तो आज सुबह बाजना पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर तैयार लाश को पोस्टमार्टम के लिए बड़ा मलहरा उप स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया बाजना से 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES