सीमेंट पोल खंबा व अन्य गतिविधियों से लगभग 85 हजार का हुआ मुनाफा
-----------------------------------------------------------
रायगढ़, 4 फरवरी 2022/ अपनी एकता एवं आपसी समन्वय का परिचय देते हुए सारंगढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायत लेन्ध्रा की महिलाओं ने रोशनी महिला स्व-सहायता समूह की स्थापना की। सामान्यत: कृषि एवं घरेलू कार्यो तक सीमित रहने वाली महिलाएं आज अपने कार्यो से किसी पहचान की मोहताज नहीं है। रोशनी महिला स्व-सहायता समूह अपनी सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधिया संचालित कर रही है। जिनमें मुख्य रूप से अगरबत्ती, साबुन, सर्फ , सीमेंट के पोल खम्भा आदि निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यो से समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी हुई है एवं उनके जीवन में बदलाव आया है।
रोशनी महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने उन्नति संकुल संगठन कोसीर से सीमेंट पोल खम्भा निर्माण हेतु 15 हजार रूपए ऋण के रूप में लिया था। जिसके पश्चात महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लेन्ध्रा गौठान में सीमेंट पोल खम्भा निर्माण किया जा रहा है। समूह की महिलाओं के द्वारा अब तक लगभग 2 हजार से अधिक सीमेंट पोल खम्भा निर्माण कर तकरीबन 1800 सीमेंट पोल खम्भा की ब्रिकी की जा चुकी है। ब्रिकी के पश्चात समूह की महिलाओं को 55 हजार से अधिक शुद्ध लाभ अर्जित हुआ है। लाभ के पश्चात समूह की महिलाओं में उत्साह है, जिससे समूह की महिलाओं द्वारा सीमेंट पोल खम्बा निर्माण कार्य को विस्तार देने के लिए लिए ग्राम संगठन लेन्ध्रा से सीआईएफ की राशि लेकर सीमेंट पोल निर्माण मशीन लेने की योजना बनाई जा रही है। जिससे मांग के अनुसार पूर्ति कर अधिक से अधिक लाभ अर्जित किया जा सके। महिलाएं समूह की आय को बढ़ाने के लिए अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित कर रही है। समूह के सदस्यों द्वारा साबुन, सर्फ ,अगरबत्ती का विक्रय कर लगभग 25-30 हजार रूपए शुद्ध लाभ अर्जित किया जा चुका है। रोशनी महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं सामूहिक कार्य के अलावा व्यक्तिगत रूप से भी विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि कर रही है। जिसमें मुख्य रूप से साग-भाजी उत्पादन एवं विक्रय, किराना व मनिहारी दुकान संचालन आदि शामिल है।
समूह की महिलाओं का कहना आजीविका मूलक कार्यो से उनके जीवन स्तर में काफी बदलाव आया है। अपने सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए स्व-सहायता समूह ने शासन-प्रशासन द्वारा किये जा रहे सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें