छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

बिलासपुर : बिलासपुर संभाग में विधायक शैलेश पांडे के अथक प्रयास स्वरूप संभाग के सभी विद्यालयों को आनलाइन क्लास और परीक्षाएं लिए जाने का आदेश संयुक्त कार्यालय शिक्षा विभाग ने  जारी किया है। उक्त आदेश के जारी होने पश्चात बोर्ड की परीक्षाओं को छोड़कर शेष सभी परीक्षाएं ऑन लाइन माध्यम से होंगी।
विदित हो की विधायक शैलेष पांडे ने शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मांग किया था कि स्कूलों में हो रही ऑनलाइन क्लास की सफलता को देखते हुए परीक्षाएं भी ऑन लाइन माध्यम से कराई जाये।विधायक शैलेष पांडे ने अभिभावकों की मांग को मद्देनजर रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र प्रेसित किया था जिसमें अभिभावकों की मांग के अनुरूप ऑन लाइन माध्यम से परीक्षाएं आयोजित करने का मांग का जिक्र था। पत्र में बताया गया है कि विधायक शैलेष पाण्डेय ने डायरेक्टर और संभागीय कार्यालय को पत्र लिखकर मांग किया था कि अभी तक बच्चों की पढ़ाई आनलाइन हुई हैं, इस बावत परीक्षाओं का आयोजन भी आनलाइन पद्धति से किया जाए, साथ ही वर्तमान में लग रहे सभी आफलाइन क्लास को बन्द किया जाए। विधायक ने पत्र में कोरोना संक्रमण का भी जिक्र किया था। मामले की गंभीरतो को देखते हुए डायरेक्ट के आदेश के बाद अभिभावकों की चिन्ता पर गौर करते हुए कक्षाओं को आनलाइन लिए जाने का आदेश दिया है, जिसमें बोर्ड की परीक्षाओं को छोड़कर सभी कक्षाओं की परीक्षाएं भी आनलाइन होंगी।
विधायक ने किया शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त
आदेश जारी होने के बाद विधायक ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार जाहिर किया है। विधायक ने बताया कि शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर अभिभावकों की आवाज मंत्री तक पहुंचाया था।शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठोस कदम उठाया और ऑन लाइन क्लास व परीक्षाएं आयोजन के संबंध में आदेश जारी करा अभिभावकों के विश्वास पर खरा उतरे हैं, जिस कारण शिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त विधायक ने किया है,साथ ही प्रसन्नता जाहिर करते हुए शिक्षा मंत्री का सराहना किया है।
ऑफ लाइन कक्षाएं बंद कराने अभिभावकों ने किया था घेराव
विभिन्न स्कलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने आफलाइन के विरोध में कलेक्टर जिला शिक्षा विभाग और संयुक्त कार्यालय का घेराव भी किया था। संभागीय कार्यालय के आदेश के बाद अभिभावकों ने खुशी जाहिर की है।अभिभावकों ने स्थानीय विधायक शैलेष पांडे का आभार व्यक्त करते हुए उ के प्रयासों की सराहना की है।
ऑन लाइन कक्षा व परीक्षाएं के संबंध जिलाध्यक्ष ने भी दिखाई थी रुचि
बिलासपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने भी जिला प्रशासन और संयुक्त कार्यालय को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमणकाल में कक्षाएं और परीक्षाएं आनलाइन लिए जाने का निवेदन किया था। केशरवानी ने भी कलेक्टर और संभागीय कार्यालय को पत्र को लिखकर आफलाइन क्लास संचालित किये जाने को कहा था। केशरवानी ने भी अभिभावकों की चिंता का हवाला देकर कलेक्टर डॉ.सारांश मित्तर से मोबाइल पर चर्चा कर बच्चों की कक्षाएं और परीक्षाएं आनलाइन लिए जाने का मांग किया था। 

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES