संवाददाता सतीश कुमार रजक
   
एएनएम ने पहला टीका लगाकर शुरु की मुहिम,एक लाख से ज्यादा लगा चुकी टीका

हर रोज 250 डोज से अधिक रहा टीकाकरण का औसत

छतरपुर। एक साल पहले शुरु हुआ वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। महत्वपूर्ण यह है कि जिस एएनएम ने पहला टीका लगाया उसने वैक्सीनेशन को एक चैलेंज के रूप में स्वीकार किया और आज एक लाख से अधिक वैक्सीन के डोज लगाकर शायद प्रदेश में भी उसने पहला मुकाम हासिल किया है। एएनएम के हौसले बुलंद हैं, बिना छुट्टी लिए वे इस अभियान में जुटी हैं।
जिला अस्पताल में पदस्थ एएनएम माया अहिरवार ने कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए बनाई गई वैक्सीन का पहला डोज लगाकर वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी। अब तक एक लाख से अधिक डोज उनके द्वारा लगाए जा चुके हैं। एएनएम माया अहिरवार बताती हैं कि 16 जनवरी 2021 से कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी। पहला टीका उन्हें लगाने का सौभाग्य मिला था। तब से लेकर आज तक अनवरत टीकाकरण कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों का दु:ख दर्द करीब से देखा इसलिए पूरी निष्ठा के साथ वे बिना छुट्टी लिए अनवरत टीकाकरण में लगी हैं। उन्होंने कहा कि यह टीम वर्क है और पूरी टीम का योगदान है, यदि टीम साथ न दे तो इतने बड़े लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सकता। पंजीयन के कार्य में लगे सत्यम तिवारी ने बताया कि सभी मिलकर इस अभियान को गति देने में लगे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES