श्री राधा कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में संभव है नाक की मससा का सफल ऑपरेशन
सारंगढ़ - रानी सागर में स्थित श्री राधा कृष्ण मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 22 फरवरी को दूरबीन से एंडोस्कोपिक साइनस सर्जरी कर एक 82 वर्ष बुजुर्ग महिला की नाक से करीबन 5 ×2 .5 सेंटीमीटर मांस का टुकड़ा निकाला गया सेमरापाली सारंगढ़ जिला रायगढ़ की रहने वाली यह बुजुर्ग महिला पिछले 1 साल से मुंह से सांस ले रही थी और उसे नाक से सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी सर्जरी के करीब 8 दिन पहले महिला को सर्दी हुआ उनके परिजन ने वही किसी डॉक्टर को दिखाकर दवाई ली उस दवाई से उनको आराम नहीं मिला और परेशानी कम होने की वजह बढ़ने लगी महिला को सांस लेने में बहुत दिक्कत होने लगी उनके परिजन श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल में संपर्क किए फिर उनका सर्जरी किया गया सर्जरी के बाद महिला सही ढंग से सांस ले पा रही है बुजुर्ग महिला अब बिल्कुल ठीक है सर्जरी करने वाली में डॉ अनूप अग्रवाल सर, डॉक्टर दिनेश पटेल सर एवं ओटी स्टॉप शामिल थे
एक टिप्पणी भेजें