दंतेवाड़ा, 21 फरवरी 2022। जिले के गीदम विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़े सुरोखी एवं आश्रित ग्राम सियानार में आईएसए विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ’हर घर नल जल, हर नल में जल’ के उद्देश्य से ग्राम जल सभा का आयोजन किया गया। ग्रामीणों को जल के महत्व को समझाते हुए योजना की जानकारी देते हुए हुए प्रबंधन, रख रखाव, स्वच्छता, सामुदायिक सहभागिता आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमे महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। जल सभा के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पेयजल पूर्ति के लिए घर से मीलों दूर तक जाने और होने वाली विभिन्न परेशानियों को विशेष चर्चा में रखा। उन्होंने जल जीवन मिशन योजना ’हर घर नल जल, हर नल में जल’ के तहत उनके घरों में नल लगे जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दिखाई दी। महिलाओं ने स्थानीय बोली गोंडी एवं हल्बी में जल जीवन मिशन योजना के लिए गीत गाकर खुशी जाहिर कर जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इसी लोक गीत के जरिए गांव में जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के जानकारी का प्रचार किया। ’हर घर नल’ लगने की खुशी हर ग्रामीण चेहरे पर झलकने लगी। ग्राम में योजनाओं का प्रसार करने हेतु यूनिसेफ के सहयोग से प्रत्येक ग्रामों में ’बापी’ का चयन किया गया है, बापी के माध्यम से जल जीवन मिशन योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आईएसए टीम के जल सभा में योजना की जानकारी दिए जाने पर बापी के द्वारा लोक भाषा गोंडी में कहानी बताते हुए और मितानिन दीदी व ग्रामीण महिलाओं के साथ गोंडी भाषा में गाना गाकर जल सभा का माहौल खुशियों से भर दिया। महिलाओं ने कहा कि घर में नल लगना हमारे लिए किसी बड़े उत्सव जैसा है। ग्राम में आईएसए टीम को ग्रामीणों ने सहाभागी ग्रामीण मूल्यांकन गतिविधि अनुसार गांव की मानचित्र बनाकर गांव की संपूर्ण जानकारी दी गई। सरपंच संतु कुंजाम के द्वारा जल सभा में गोंडी और हल्बी भाषा में योजना को समझाते हुए प्रशासन को सहृदय धन्यवाद दिया।
दंतेवाड़ा - हल्बी गोंडी में जाहिर की जल जीवन योजना की खुशीबड़े सुरोखी एवं सियानार में ग्राम जल सभाग्रामीणों ने दिया प्रशासन को धन्यवाद
Bundelidarshan.in
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें