सतीश कुमार रजक

बकस्वाहा के ग्राम ररयाऊ में कुष्ठ पखवाडा के अतंर्गत चर्म रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया


आज दिनांक 11/02/2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बक्सवाहा के अतंर्गत आने वाले ररयाऊ  गांव में कुष्ठ पखवाडा के अंतर्गत ग्राम  में चर्म रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया खंड चिकित्सा अधिकारी  ललित उपाध्याय जी के निर्देशानुसार जिसमें डाँक्टर  प्रभाकर धुर्वे मेडीकल ऑफिसर एवं अब्दुल फारूख(n.m.s.) एवं  लाखन सिंह लोधी (NMA) एवं सपना लोधी (Computer operator) मीना सक्सेना (ANM)और पदमा लोधी आशा सह, की उपस्थिति मे कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 84 मरीजों की जाच की उन मरीजों मै एक पी•बी• मरीज मिला ।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES