छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

रायपुर। अस्पतालों में घुम-घुम कर मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से 5 चोरी का मोबाईल जब्त किया गया है। अम्बेडकर अस्पताल और बालाजी अस्पताल में एक ही रात में हाथ साफ किया था। जप्त् मोबाईल की कीमत करीबन 61,000 है।
प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने गया था। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पार कर दिया। रिपोर्ट दर्ज कराये जाने पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। घटना के तत्काल बाद चोरी गये मोबाईल का पतासाजी के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास 5-6 चोरी का मोबाईल रखा है जिसे बेंचने के लिए घूम रहा है, सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के पास 5 मोबाईल रखा मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर 4 मोबाईल को मेकाहारा अस्पताल से और 1 नग मोबाईल को श्रीबालाजी अस्पताल से बीती रात चोरी करना बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
अमित उर्फ पलक शर्मा पिता पवन शर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन गायत्री मंदिर के पास समता कालोनी थाना आजाद चौक रायपुर

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES