छत्तीसगढ़ से ब्युरो रिपोर्ट रोशन कुमार सोनी

स्व सहायता समूहों को विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों से जोड़ने की जा रही कवायद

धमतरी 21 फरवरी 2022/ प्रदेश सरकार की महत्ती गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा के निर्देशानुसार जिले में 18 से 22 फरवरी तक गौठान मेला का आयोजन किया जा रहा हे। इसके तहत कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग सहित कृषि विज्ञान केन्द्र और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूहों को विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों से जोड़ने कवायद की जा रही है। वहीं ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा पशु टीकाकरण, कृषक चौपाल, वृक्षारोपण, बीसी सखी द्वारा नगद भुगतान के लिए कैंप सहित बैंकर्स द्वारा बैंक लिंकेज एवं ऋण संबंधी जानकारी भी गौठान मेला में दी जा रही है। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला समूहों को सम्मानित भी किया जा रहा है।
               आज इसी कड़ी में धमतरी विकासखण्ड के ग्राम परेवाडीह, भटगांव, कुरूद के जी-जामगांव, कातलबोड़, संकरी, मगरलोड के खिसोरा और नगरी के ग्राम दुगली में गौठान मेला लगाया गया। परेवाडीह में आयोजित गौठान मेला में परेवाडीह, भानपुरी, देमार, खपरी, अर्जुनी, तेलीनसत्ती के ग्रामीण और भटगांव में लगे गौठान मेला में भटगांव, श्यामतराई, बेन्द्रानवागांव, सोरम, बोरिदखुर्द और कसावाही के ग्रामीण शामिल हुए। वहीं कुरूद के जी-जामगांव में आयोजित गौठान मेला में चटौद, हथबंध, कोटगांव, मुल्ले, जी जामगांव और दरबा तथा कातलबोड़ में लगे गौठान मेला में बानगर, कोकड़ी, सिंधौरीखुर्द और कातलबोड़ के ग्रामीण शामिल हुए। संकरी में आयोजित गौठान मेला में चिंवरी, गोजी, कठौली, संकरी और मौरीखुद के ग्रामीण सम्मिलित हुए। इसी तरह मगरलोड के खिसोरा में लगे गौठान मेला में हसदा, खिसोरा, मोहरेंगा, नवागांव और परेवाडीह तथा नगरी के ग्राम दुगली में आयोजित गौठान मेला में दुगली सहित मुनईकेरा, देवगांव, बटनहर्रा और राजपुर के ग्रामीण शामिल हुए।  
              कुरूद के ग्राम जी-जामगांव में आयोजित गौठान मेला में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी द्वारा पशुओं को हरा चारा खिलाया गया। इस दौरान समूह की महिलाओं द्वारा गौठान में उत्पादित जैविक सब्जियों सहित अन्य उत्पाद फिनाईल इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन कर श्रीमती सोनवानी ने उनसे सब्जियां और अन्य उत्पादों की खरीदी कीं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल महत्ती नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी योजना के तहत समूह की महिलाओं को विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। इससे महिलाएं आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम होंगी। श्रीमती सोनवानी ने महिलाओं का आह्वान किया कि वे इसका अधिक से अधिक लाभ लें और अन्य महिलाओं को भी आजीविकामूलक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित करें। गौरतलब है कि 22 फरवरी को धमतरी के ग्राम सेमरा डी, मगरलोड के कुण्डेल और परसाबुड़ा तथा नगरी के बरबांधा में गौठान मेला का आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES