संवाददाता मनोज मेहरा


मध्यप्रदेश के सागर जिले के 
खुरई मे 
लोक निर्माण मंत्री  गोपाल भार्गव और राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत  ने फसल बीमा योजना के तहत 'फसल क्षति दावा राशि का वितरण' का जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मंडी खुरई, रोड परिसर में किसानों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान कर लाभान्वित किया । 
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत श्री मूरत सिंह को मिली फसल क्षतिपूर्ति राशि ।   
किसान श्री मूरत सिंह को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल क्षतिपूर्ति राशि रू. 394837 दी गई है। 
मूरत सिंह ने,
पीएम श्री नरेन्द्र मोदी  और सीएम शिवराज सिंह चौहान  का माना आभार।
  उन्होंने बताया कि आज कृषि उपज मंडी खुरई रोड परिसर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल क्षतिपूर्ति राशि रू. 535000 सरकार द्वारा प्रदान की गई है । श सीताराम ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया मध्यप्रदेश में हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हो रहा है उन में किसान भी शामिल है । किसानों को समृद्ध बनाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है ।



       

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES