//अभिषेक नामदेव बमीठा खजुराहो//
शिव के राज में शिक्षा माफिया कर रहे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़!
बमीठा :-जिले में शिक्षा के हाल बदतर हैं विभाग की उदासीनता के चलते बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ताजा मामला राजनगर तहसील के अंतर्गत झमटुली संकुल में झमटुली में संचालित एसबीएम पब्लिक स्कूल के संचालक रवि त्रिवेदी निवासी जय हिंद फर्नीचर के पास सटई रोड छतरपुर के द्वारा स्कूल झमटुली में संचालित है जिसकी मान्यता 8वी कक्षा तक है जबकि इनके द्वारा कक्षा 12 वी तक एडमिशन लेकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है बच्चों को जब पता चला जब परीक्षा के लिये उनके प्रवेश पत्र नही दिए गए
बबली यादव पिंकी अहिरवार नेहा पाल आदि से 4000-5000 हजार रुपए लिए गए फर्जी रसीद भी फीस जमा करने की दी गयी हैं!जब स्कूल संचालक से बच्चों के अभिभवकों ने संपर्क किया तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया गया ! अभिभावकों के द्वारा इसकी सूचना संकुल प्राचार्य की दी गयी ।संकुल प्राचार्य ने पंचनामा प्रतिवेदन बनाकर विकाशखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया है बच्चों व अभिभावकों के द्वारा एक आवेदन कलेक्टर महोदय को भी दिया गया है जिसमे पैसे वापस करवाने व संचालक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है!विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने एक जांच दल गठित कर बच्चों व स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों के कथन के आधार पर प्रतिवेदन तैयर कर वरिष्ट अधिकारियों को प्रेषित किया है!
एम के त्रिपाठी (सहायक संचालक):-शिकायत के सभी बिंदु सही पाए गए ।शिक्षकों व बच्चों के कथन लिए गये हैं जांच प्रतिवेदन जिला शिक्षा को जल्द ही भेज कर नियमा नुसार कार्यबाही होगी!
जीवन लाल अहिरवार(प्राचार्य संकुल झमटुली):-मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया स्कूल बंद मिला पंचनामा तैयर किया गया ।कार्यवाही होगी!
बबली यादव:-मामा जी मेरा भविष्य बचा लो !
नेहा पाल:-मेरे पापा मजदुरी करते हैं मजदूरी के पैसों से फीस दी थी ऐसा निकलेगा स्कूल संचालक फर्जी हैं
एक टिप्पणी भेजें