संवाददाता  मनोज मैहरा

मध्यप्रदेश के सागर जिले के गौरझामर में घर घर पहुंच लगाया गया वैक्सीनेशन गौरझामर_

स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साथ में आशा कार्यकर्ताओं की मदद से आज गौरझामर नगर के उन लोगों को उनके स्थान पर पहुंच कर उन्हें खोज कर वैक्सीनेशन किया गया गौरझामर के अनेकों जगहो में से फूल बाग मुख्य बस स्टैंड के साथ अन्य स्थानों पर पहुंचकर तीनों विभाग के संयुक्त साझेदारी से आज वैक्सीनेशन से वंचित रहे लोगों को वैक्सीन मुहैया कराई गई हितग्राहियों को वैक्सीनेट करने में प्रमुख रूप में अर्चना सरण बीएमओ के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य सुपरवाइजर गौरझामरअर्चना सरण बीएमओ के निर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग सुपरवाइजर रघुनंदन सिह राजपूत , बीसीएम देवरी रूचि श्रीवास्तव , आगनवाड़ी सहायिका-- वैजंती विश्कर्मा, सुशीला सैन, आशा सैन,
 आशा कार्यकर्ताओं में-- इमरती आठ्या, नीतू पटेल, हीरा आहिरबार, नोनी चढ़ार, रेवती ठाकुर, 
आशा सहयोगी सुपरवाइजर- जानकी पटेल, एवं एएनएम श्रीमती श्याम पटेल जी के द्वारा टीकाकरण किया गया,





        

Post a Comment

और नया पुराने
RNVLive NEWS WEB SERVICES